उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: जमकर हो रहा अवैध लकड़ी कटान, डीएफओ ने मारा छापा - डीएफओ की रेड

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद अवैध लकड़ी कटान को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पूरनपुर तहसील क्षेत्र में चल रहे हरे पेड़ों के अवैध नकली कटार पर मुखबिर की सूचना पर डीएफओ ने छापा मारा. छापे में साल की लकड़ी के 12 लट्ठे बरामद हुए .

etv bharat
अवैध लकड़ी कटान पर छापेमारी में बरामद हुए साल की लकड़ी के लट्ठे.

By

Published : Mar 4, 2020, 6:37 AM IST

पीलीभीत:जनपद में हरे पेड़ों के अवैध कटान पर मुखबिर की सूचना पर डीएफओ ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान साल की लकड़ी के 12 लट्ठे बरामद किए गए. वहीं डीएफओ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

अवैध लकड़ी कटान पर छापेमारी में बरामद हुए साल की लकड़ी के लट्ठे.

अवैध रूप से लकड़ी कटान का हुआ पर्दाफाश
दरअसल, पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया दूलाई में अवैध रूप से रातों-रात अवैध लकड़ी कटान हो चल रहा था. इस पर जिला प्रशासन रोक लगाने में नाकाम था. लेकिन तड़के सुबह मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर डीएफओ सामाजिक वानिकी संजीव कुमार ने पिपरिया दुलाई गांव में छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में साल की लकड़ी पकड़ी गई, जिसमें साल की लकड़ी के 12 लट्ठे मौजूद थे. डीएफओ संजीव कुमार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता ने 3 महीने बाद भी नहीं संभाला चार्ज

गोपालपुर के पास से एक लकड़ी कटान की सूचना मिली थी, जिस पर छापेमारी की गई तो साल की लकड़ी के 12 लट्ठे पाए गए. कटान करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
-संजीव कुमार, डीएफओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details