पीलीभीत:जनपद में हरे पेड़ों के अवैध कटान पर मुखबिर की सूचना पर डीएफओ ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान साल की लकड़ी के 12 लट्ठे बरामद किए गए. वहीं डीएफओ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
अवैध रूप से लकड़ी कटान का हुआ पर्दाफाश
दरअसल, पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया दूलाई में अवैध रूप से रातों-रात अवैध लकड़ी कटान हो चल रहा था. इस पर जिला प्रशासन रोक लगाने में नाकाम था. लेकिन तड़के सुबह मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर डीएफओ सामाजिक वानिकी संजीव कुमार ने पिपरिया दुलाई गांव में छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में साल की लकड़ी पकड़ी गई, जिसमें साल की लकड़ी के 12 लट्ठे मौजूद थे. डीएफओ संजीव कुमार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है.