पीलीभीत: जनपद के पूरनपुर क्षेत्र से अवैध लकड़ी कटान का मामला सामने आया है. जिसमें डीसीएम से लकड़ी काटकर ले जा रहे लकड़ी माफियाओं को डीएफओ ने खुद पकड़ लिया. इस संबंध में डीएफओ ने कार्रवाई करते हुए 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें एक की गिरफ्तारी हो चुकी है और लकड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.
सामाजिक वानिकी के जंगल गोपालपुर सिरसा पर लकड़ी माफियाओं की लगातार नजर है, जिसको लेकर आए दिन सिरसा के जंगल से लकड़ी कटान का मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला बीपी देर रात का है. जहां पर गोपालपुर के वन क्षेत्र के अंदर कई लकड़ी माफिया डीसीएम की गाड़ी लेकर अंदर गए थे और लकड़ी काटकर ुसे डीसीएम में भरकर बाहर आ रहे थे. तभी सूचना मिलते ही डीएफओ संजीव कुमार पहुंचे और गाड़ी का लगातार पीछा किया. इसमें लकड़ी माफिया गाड़ी छोड़कर भाग गए और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.