पीलीभीत :यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जनसभा के दौरान ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम महिलाओं से तीन तलाक कानून का हवाला देकर वोट भी मांगे.
पूरनपुर कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनहित के मुद्दों के लिए काम करती है. केंद्र में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी की सरकार आने के बाद देश में बदलाव हुआ है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि राम मंदिर के बारे में किसी ने नहीं सोचा था. भारतीय जनता पार्टी हमेशा राम मंदिर को बनवाने की बात करती थी. जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई और यूपी में योगी आदित्यनाथ के हाथ मजबूत हुए तो राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पैरवी की गई और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर बन रहा है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले राम मंदिर जनता के हवाले किया जाएगा.
माफ नहीं करेगी जनता :ब्रजेश पाठक ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को जनता कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस बजरंग दल पर बैन लगाने की बता कर रही है, ऐसे में जनता यूपी से लेकर देशभर में कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी. मीडिया की तरफ इशारा करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि अक्सर हमसे पूछा जाता था कि धारा 370 कब समाप्त होगी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद 370 धारा को निष्क्रिय करने का काम किया गया है और आज कश्मीर में भारत का तिरंगा लहरा रहा है. डिप्टी सीएम ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक कानून लाने का हवाला देकर भाजपा को वोट देने की मांग की.