पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों की जमकर फटकार लगा रहे हैं. वायरल वीडियो को देखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीएम को फोन किया और उनके बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
जिलाधिकारी पुलकित खरे धान की खरीद को लेकर बेहद सख्त बने हुए हैं. धान खरीद के संबंध में 12 अक्टूबर को जिलाधिकारी सदर मंडी पहुंचे थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने चार सेंटर पर संचालकों की अनुपस्थिति पाई. इस बात पर सख्त रुख अपनाते हुए डीएम ने चारों सेंटर संचालकों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही सभी संचालकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. डीएम के इस कार्रवाई से लगातार खाद्यान्न माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, सरकारी केंद्रों पर 1,868 रुपये में बिकने वाले धान को मात्र 1,200 रुपये में आढ़तिये खरीद रहे थे. इसकी जानकारी पर डीएम पुलकित खरे ने मण्डी में धान क्रय केंद्रों पर अचानक छापेमारी की. डीएम ने गैर हाजिर 4 धान केंद्र प्रभारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया और हजारों की भीड़ के बीच डिप्टी आरएमओ व मण्डी सचिव को जमकर फटकार भी लगाई.