पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना पूरनपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर जाने वाले रास्ते की बताई जा रही है. जहां शुक्रवार सुबह पूरनपुर की किसान चीनी मिल के नाले के पास एक अज्ञात युवक का शव खून से लथपथ देखा गया. उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने पूरे मामले की सूचना पूरनपुर पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पूरनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच पड़ताल की. पुलिस की काफी कोशिशों के बाद भी सब की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.