पीलीभीत: टाइगर रिजर्व की हरीपुर रेंज में गुरुवार को बाघ के शावक का शव देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.
टाइगर रिजर्व जहां देश में टाइगर की ब्रीडिंग सेंटर के नाम से अपनी जगह बना चुका है वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत टाइगर रिजर्व का छोटा क्षेत्रफल अब बाघों की कबरगाह बनता जा रहा है. भले ही अधिकारी और कर्मचारी वन्य जीवन की सुरक्षा के लिए रात दिन मुस्तैद रहते हैं, लेकिन प्रकृति आगे वो भी बेबस हैं. गुरुवार 17 जून को हरीपुर रेंज की जटपुरा बीट में शाम 4 बजे लगभग एक साल का शावक काशव गश्त करने वाली टीम को दिखाई दिया. जिसके बाद रेंज अधिकारी द्वारा पीटीआर के उच्च अधिकारी को सूचना दी गई मौके पर डिप्टी डायरेक्टर और माल एसडीओ, रेंजर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. आसपास देखने पर पता लगा कि आपसी संघर्ष में इस शावक की जान गई है. अधिकारियों ने बताया कि इसी इलाके में एक और नर बाघ विचरण कर रहा है, जो मादा बाघिन से मिलन की चाह में उसके शावकों को भी मार सकता है. संभवत उसी नर बाघ से संघर्ष में शावक की जान गई है.