पीलीभीत:जिले में सरकारी स्कूल के प्रांगण में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की, लेकिन मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक और परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
सेहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिपुर किशनपुर गांव के रहने वाले राम सागर का 28 वर्षीय पुत्र अमन शुक्रवार रात 9 बजे से घर से लापता था. परिजन लगातार युवक की तलाश कर रहे थे. इस दौरान शनिवार सुबह होने पर गांव के बच्चे खेलने के लिए स्कूल की तरफ गए तो शव स्कूल परिसर में ही आम के पेड़ से लटकता मिला. घटना के बाद पूरे मामले की सूचना सेहरामऊ उतरी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम पर भेजने की तैयारी कर ली थी, लेकिन तभी परिजनों और स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान मौके पर जा पहुंचे और उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.