उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: संदिग्ध अवस्था में मिला लड़की का शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तालाब के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक लड़की का शव मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

By

Published : Dec 16, 2019, 8:44 PM IST

etv bharat
संदिग्ध अवस्था में मिला लड़की का शव

पीलीभीत: जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित रिछुलिया गांव के तालाब के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक लड़की का शव पड़ा मिला. इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की के शव से एक आंख गायब थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना में जांच की बात कह रही है.

संदिग्ध अवस्था में मिला लड़की का शव.

तालाब के किनारे पड़ा मिला अज्ञात शव

  • मामला बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिछुलिया का है.
  • सोमवार सुबह 10 बजे तालाब के किनारे एक लड़की का शव पड़ा मिला.
  • शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया, शव से एक आंख गायब है.
  • मौके पर पहुंची पुलिस की छानबीन में तालाब में लड़की का बैग भी मिला है.
  • बैग से किसी भी प्रकार की आईडी प्रूफ न मिलने से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
  • पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले में जांच की बात कह रही है.

मामले की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान ने बताया कि सुबह 10 बजे के लगभग लड़की का शव मिला था. लड़की की एक आंख गायब है, इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details