उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: गन्ने के खेत में मिला 6 साल की मासूम का शव, कल से थी लापता - dead body of a girl found in pilibhit

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक मासूम का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. बच्ची शुक्रवार की शाम को लापता हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खेत में मिला शव
खेत में मिला शव

By

Published : Nov 7, 2020, 10:36 AM IST

पीलीभीत: जिले के माधव टांडा इलाके से बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां गोमती उद्गम स्थल पर चल रहे रामायण में 6 साल की मासूम बच्ची रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. वहीं शनिवार की सुबह बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला है. बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

दरअसल, माधव टांडा थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची शुक्रवार को मां गोमती उद्गम स्थल पर चल रहे रामायण में गई थी. वहां से वह शाम को अचानक गायब हो गई. इसके बाद लगातार बच्ची के परिजनों ने उसे ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली. पुलिस भी बच्ची को ढूंढती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. वहीं शनिवार की सुबह बच्ची का शव गोमती उद्गम स्थल के पास के एक गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला.

शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है. आनन-फानन में एसपी पीलीभीत जयप्रकाश यादव भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details