उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: ईद से लापता लड़के का शव देवा नदी में मिला, हत्या की आशंका

जनपद पीलीभीत में ईद के दिन से लापता लड़के का शव उसके घर से कुछ दूरी पर बह रही नदी में पाया गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

dead-body-found-in-deva-river-of-pilibhit
ईद से लापता लड़के का शव देवा में मिला

By

Published : May 28, 2020, 9:01 PM IST

Updated : May 28, 2020, 9:15 PM IST

पीलीभीत: जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां ईद के दिन से लापता लड़के का शव अपने घर से कुछ दूरी पर देवा नदी से मिला है. इसके साथ ही नदी के पास लड़के की साइकिल, कपड़े और मोबाइल फोन भी पड़ा मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के धरापुर गांव का रहने वाला नदीम ईद के दिन अपने दोस्त के साथ गांव के बाहर घूमने के लिए निकला था. जिसके बाद से वो लापता हो गया था. इस दौरान उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. पुलिस नदीम को खोज ही रही थी कि, गुरुवार शाम नदीम का शव उसके घर से कुछ दूरी पर देवा नदी से मिला.

नदी के पास से नदीम की साइकिल, कपड़े और मोबाइल भी बरामद हुआ है. शव के मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, नदीम के परिजनों ने उसके साथी कैफ और दो अन्य पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. बीसलपुर कोतवाल केशव तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : May 28, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details