उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की नहर में मिला एक और तेंदुए का शव

यूपी के पीलीभीत जिले से सांसद और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी अपने पशु प्रेम के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं उनके संसदीय क्षेत्र स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज की नहर में लगातार बाघों और तेंदुओं के शव मिल रहे हैं. बुधवार को भी नहर में 5 वें तेंदुए का शव उतराता मिला, जिसे देखकर वन अधिकारियों के पसीने छूट गए. इस रिजर्व में अबतक तीन बाघ और पांच तेंदुओं के शव बरामद किए जा चुके हैं.

नहर में उतराता मिला तेंदुए का शव

By

Published : Mar 21, 2019, 9:23 AM IST

पीलीभीत : केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अपने पशु प्रेम के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वहीं इन दिनों उनके संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में पशुओं के मौत की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बढ़ाई रेंज की नहर में एक तेंदुए का शव मिला. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नहर में उतराता मिला तेंदुए का शव

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज की नहर के पास खेल रहे बच्चों ने तेंदुए को देखा तो वे डर गए. पास जाकर देखने पर पता चला कि यह तो मरा हुआ था. उन बच्चों ने शव को किनारे कर दिया और इसकी सूचना अपने घरों में दी. तब ग्रामीणों ने वन कर्मियों को इसकी सूचना दी. शव के मिलने की सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारियों के पसीने छूट गए. पीलीभीत टाइगर रिजर्व की इसी बराही रेंज की नहर में अभी तक 3 बाघों और 5 तेंदुओं के शव मिल चुके हैं.

बुधवार को पांचवें तेंदुए का शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग वहां काफी संख्या में एकत्रित हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर वन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और शव को बाहर निकाला. पाया गया शव नर तेंदुए का बताया गया है, जिसकी उम्र 3 से 4 साल है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए की बाईं नाक से खून निकल रहा था. साथ ही पीछे के दोनों पैरों में चोट के निशान भी हैं. इसके साथ ही गले में फंदे का निशान भी दिख रहा था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुए की हत्या की गई है. फिलहाल वन अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details