पीलीभीत:बिलसंडा थाना क्षेत्र के खुटराया गांव में एक दिन पहले कब्र में दफना गया शव अगले दिन गायब हो गया. मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की. पुलिस की जांच में कोई तथ्य न मिल सका. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र खुद घटनास्थल पर पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं.
पीलीभीत: कब्र से गायब हुआ शव, एएसपी ने दिए जांच के आदेश - up news
जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव उसके कब्र से गायब हो गया था. बता दें कि किशोरी की मौत के बाद उसे दफना दिया गया था. वहीं उसे दफनाने के अगले दिन उसका शव गायब था. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों ने किसी तांत्रिक का हाथ होने की जताई आशंका.
क्या है मामला
- बिलसंडा थाना क्षेत्र में पांच जून को बीमारी की वजह से एक किशोरी की मौत हो गई थी.
- मृतक का शव नहर के किनारे कब्र में दफना दिया गया था.
- वहीं छह जून की शाम मृतक के पिता ने देखा की कब्र फिर से खुदी पड़ी थी और कब्र के अंदर से शव गायब था.
- मृतक के पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.