उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस किसी जंगली जानवर के काटने से मौत होने की आशंका जता रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत.

By

Published : Nov 1, 2019, 10:38 PM IST

पीलीभीत:थाना न्यूरिया क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक के बेटे ने गांव के ही एक व्यक्ति पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसके पिता को गांव का एक व्यक्ति कहीं घुमाने के बहाने ले गया था. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अधेड़ की मौत किसी जंगली जानवर के हमले में हुई है.

पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत.


संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत

  • थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम पोटा के रहने वाले भजनलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
  • मृतक के शरीर में कुछ गहरे जख्म मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
  • परिजन गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
  • पुलिस का मानना है कि अधेड़ की मौत किसी जंगली जानवर के काटने से हुई है.

प्रथम दृष्टया देखने में लग रहा है कि भजनलाल की मौत किसी जंगली जानवर के हमले से हुई है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-योगेंद्र कुमार, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details