पीलीभीतःजिले के दियोरिया क्षेत्र में सोमवार को नहर में शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव देखकर भीड़ एकत्र हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को नहर से निकालकर उसकी शिनाख्त करवाई. इसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
नहर में तैरता मिला बुजुर्ग का शव - पीलीभीत में तैरता मिला बुजुर्ग का शव
पीलीभीत में सोमवार को नहर में एक बुजुर्ग का शव मिला. बुजुर्ग के परिजनों का कहना है कि वह सुबह खेत में सरसों काटने गए थे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः कुरान की रक्षा के लिए सबसे पहले दूंगा कुर्बानी: मौलाना जरताब रजा
यह है पूरा मामला
दियोरिया कोतवाली क्षेत्र में ग्राम खरदाई के पास से निकलने वाली नहर में सोमवार को एक शव को बहते देखा गया. इसके बाद वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण और बच्चे एकत्रित हो गए. नहर में शव की सूचना पर आसपास के गांव के लोग भी एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालकर शिनाख्त करवाई. वृद्ध की शिनाख्त बागीश चंद्र शंखधार (62 वर्षीय) निवासी पकडिया मंगली के रूप में उनके भाई द्वारा की गई. इसके बाद पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ये बोले परिजन
पुलिस की पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि वृद्ध नहर के समीप बनी कोठी के पास सरसों के खेत में सुबह सरसों काटने गए थे. उनके साथ परिवार का अन्य कोई सदस्य नहीं गया हुआ था. दियोरिया कोतवाल मनीराम ने बताया कि वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है.