उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव, मचा हड़कंप - पीलीभीत की खबर

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (pilibhit) जिले में प्रेमी युगल की मौत से हड़कंप मच गया. गांव के लोग मामला खुदकुशी का बता रहे हैं. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पीलीभीत
पीलीभीत

By

Published : Jun 11, 2021, 10:02 AM IST

पीलीभीतः जिले में शुक्रवार को उस समय हड़ंकप मच गया, जब एक प्रेमी युगल के शव फंदे पर लटके मिले. खबर गांव में आग की तरह फैल गई. मौके पर भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. इस मामले में लड़की और लड़के के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीण दोनों के आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं.



पेड़ पर लटका मिला शव
मामला दियोरिया थाना (dioria thana) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम किशनपुर का है. यहां शुक्रवार सुबह गांव के बाहर स्थित टावर के निकट एक आम के पेड़ में प्रेमी युगल का शव लटका मिला. प्रेमी युगल की शिनाख्त गांव के ही अशोक कुमार (20 वर्ष) व शीलू देवी (18 वर्ष) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी. इसके बाद दोनों परिवारों के लोग मौके पर पहुंचे. दोनों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में योगी : मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी या असंतोष दबाने की कवायद?

रात से ही घर से गायब थे प्रेमी युगल
सीओ बीसलपुर प्रशांत सिंह जानकारी के मुताबिक प्रेमी और प्रेमिका देर रात से ही घर से गायब थे. परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान गांव के बाहर स्थित आम के पेड़ में दोनों का शव लटकता देखे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details