पीलीभीत: जनपद में खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में डीजे पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में खाकी की फजीहत होती देख पुलिस अधीक्षक ने विभागीय जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पीलीभीत: खाकी वर्दी में पुलिसकर्मियों का कमरतोड़ डांस, वीडियो हुआ वायरल - डांस वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खाकी वर्दी पहने कुछ पुलिसकर्मियों का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में एसपी पीलीभीत ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, मामला पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाने का है. जहां एक दारोगा सेवानिवृत्त हुए थे.जिसके चलते थाना परिसर के खरिया लाइन के पास एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में पुलिसकर्मियों सहित तमाम लोग पहुंचे थे. आयोजन स्थल पर लगे डीजे पर स्टॉफ के लोगों के साथ खाकी पहने हुए पुलिसकर्मी भी डांस करते नजर आए. इसका किसी ने वीडियो बना लिया.
वीडियो हुआ वायरल
खाकी वर्दी में पुलिसकर्मियों डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने जांच कर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. जानकारी देते हुए एसपी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है इसकी जांच कराई जा रही है.