उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगो ने अस्पताल में घुसकर घायल युवक ओर उसकी मां को पीटा, वीडियो वायरल - पीलीभीत में दबंगों का कहर

पीलीभीत में दबंगों का कहर जारी है, जहां कुछ लोगों ने घायल युवक और उसकी मां को अस्पताल में घुसकर पीटा. इस घटना से महिला सुरक्षा के दावे करनी वाली योगी सरकार पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

अस्पताल में दबंगों ने घायल युवक और उसकी मां को पीटा.

By

Published : May 15, 2019, 10:54 AM IST

पीलीभीत :थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छतरी चौराहा के समीप एक निजी अस्पताल से कुछ दबंगों ने एक निजी अस्पताल में घुसकर घायल युवक और उसकी मां को जबरन पीटा. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

दरअसल, छतरी चौराहा पर दो वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. घायल को सतीश गंगवार के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद जिस युवक से घायल की गाड़ी भिड़ी थी, वह अस्पताल में घुसकर घायल युवक और उसकी मां के साथ मार-पिटाई करने लगा. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो जमकर वायरल हो रहा है.

अस्पताल में दबंगों ने घायल युवक और उसकी मां को पीटा.

मार-पिटाई का मामला

  • सुनगढ़ी क्षेत्र के छतरी चौराहा के समीप दो वाहन आपस में भिड़े.
  • घटना में एक युवक हुआ घायल.
  • घायल युवक को सतीश गंगवार के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • दबंगों ने घायल युवक और उसकी मां को अस्पताल में घुसकर पीटा.

घटना की सूचना मिलते ही सुनगढ़ी पुलिस अस्पताल में पहुंची, जहां दबंग मार-पिटाई कर मौके से फरार हो गए. मारपीट में घायल युवक और उसकी मां को मेडिकल के लिए भेज दिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की सहायता से और वीडियो की सहायता से दबंगों की शिनाख्त करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details