पीलीभीतःपीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में संघर्ष के दौरान बाघ के शावक की मौत हो गई. टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने शावक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में शावक का शव मिला - UP latest news
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में संघर्ष के दौरान बाघ के शावक का शव मिला. टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने यह शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हरीपुर रेंज की नवादिया रेंज में कर्मचारी गश्त पर थे. इस बीच उन्हें बाघ के शावक का शव दिखाई दिया, तुरंत इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल और एसडीओ पूरनपुर कपिल रेंज के स्टाफ के साथ मौके पर जा पहुंचे. जांच में प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया कि शावक की मौत आपसी संघर्ष के दौरान हुई है.
डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उनके मुताबिक प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में शावक की मौत होने का मामला प्रतीत हो रहा है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप