पीलीभीत:जनपद में खेतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला बीसलपुर का है. यहां मंडी समिति के पास झाड़ियों में आग जल रही थी. तेज हवा चलने के कारण आग से उठी चिंगारी पास के खेतों में खड़े गेहूं में पहुंच गई. चिंगारी से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन फानन में लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक 50 बीघा फसल जल चुकी थी.
आग लगने से 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख - pilibhit bisalpur mandi
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गेहूं के खेतों में आग लग गई. आग लगने से खेतों में खड़ी 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया.
फसल जलकर राख
लेखपाल ने किया क्षति का आकलन
खेतों में आग लगने से तिलक सिंह, अमर सिंह, चरन सिंह, श्याम सिंह, बिक्रम, रामऔतार, ढाकन लाल, अवधेश, रामेश्वर दयाल सहित एक दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर तहसील कार्यालय को रिपोर्ट दे दी है.
इसे भी पढ़ें: सड़क पर बच्चों के साथ देखी गई बाघिन, राहगीर बनाने लगे वीडियो