पीलीभीत: फसल में आग लगने के बाद दो जिलों के बीच विवाद हो गया. पीलीभीत और शाहजहांपुर के ग्रामीणों के बीच जमकर झगड़ा शुरू हो गया और इसके साथ कई राउंड फायरिंग भी की गई. आग लगने से 10 बीघा फसल जलकर राख हो गयी. वहीं इस विवाद में घायल हुए लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
आग लगने से हुआ विवाद
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर ग्रंथ में गन्ने और गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने से दो जनपद के ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई और कई राउंड फायरिंग भी हुई. सूचना मिलते ही उप-जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने दूसरे जनपद के लोगों पर फायरिंग कर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई.