उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गहरे पानी में बच्चे को खींच ले गया मगरमच्छ, क्षत-विक्षत शव बरामद

तीन जुलाई को पीलीभीत में एक मगरमच्छ एक बच्चे को पानी में खींच ले गया. गोताखोरों ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है. मगरमच्छ ने शव को खाने की कोशिश की थी. पुलिस ने क्षत-विक्षत शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
नदी से बरामद हुआ मगरमच्छ के हमले के बाद नदी में डूबे बच्चे का शव हाथ पैर मगरमच्छ ने खाया

By

Published : Jul 6, 2022, 6:59 PM IST

पीलीभीतः देवहा नदी में तीन जुलाई को एक मगरमच्छ बच्चे को पानी में खींच ले गया था. उस बच्चे का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उत्तराखंड के खटीमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनपहर गांव के पास 3 जुलाई को कुछ बच्चे देवहा नदी में भैंस नहलाने गए थे. इन बच्चों के साथ गांव के रहने वाले शोभा प्रसाद का 10 वर्षीय बेटा वीर सिंह भी शामिल था. अचानक पानी से निकले मगरमच्छ ने वीर सिंह को जबड़े में पकड़कर खींच लिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने जाल डालकर एक मगरमच्छ को बाहर निकाला.

सीओ ने दी यह जानकारी.

जब मगरमच्छ के पेट की जांच करवाई गई तो उसमें मानव अंश नहीं मिले. इसके बाद गोताखोरों को बच्चे को तलाशने के लिए लगाया गया. मंगलवार को नदी से बच्चे का शव बरामद कर लिया गया. शव की शिनाख्त 10 वर्षीय बेटे वीर सिंह के रूप में की गई.

मासूम बच्चे के एक हाथ और पैर को मगरमच्छ ने हमले के दौरान काटा था. बच्चे का क्षत-विक्षत शव देख परिजन बेहाल हो गए. इस बारे में जहानाबाद के सीओ ललन सिंह ने बताया कि नदी में डूबे बच्चे का शव बरामद कर पुलिस वाला पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सपोर्ट किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details