उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंजिश में दबंगों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - युवक को गोली मारी

पीलीभीत में दबंगों ने रंजिश में एक युवक को आज गोली मार दी. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर है.

युवक को मारी गोली.
युवक को मारी गोली.

By

Published : Apr 6, 2021, 3:13 PM IST

पीलीभीत: पुरानी रंजिश में दबंगों ने एक युवक को मंगलवार को गोली मार दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर है. घटना दियोरिया कला थाना क्षेत्र की है.

दियोरिया कला थाना क्षेत्र का मामला

दियोरिया कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जसुपुर गांव के रहने वाले संजीव कुमार सिंह सुबह अपने खेत पर गेहूं काट रहे थे. तभी गांव के ही रहने वाले वीरेंद्र, रामशरण और भीम सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को डायल 112 पीआरबी द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि घायल युवक की हालत गंभीर है.

पढ़ें:बांदा आते ही बढ़ेंगी मुख्तार की मुश्किलें, आजमगढ़ पुलिस तामील कराएगी बी-वारंट

पहले भी हो चुका है विवाद

घायल युवक के परिजनों की मानें तो दबंगों से पहले भी विवाद हो चुका है. तब से ही दबंग पीड़ित परिवार से अपनी रंजिश मानते हैं और रंजिश के कारण ही आज इस घटना को अंजाम दिया. इससे पहले भी पीड़ित पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया जा चुका है. दियोरिया थानाध्यक्ष मनीराम सिंह ने बताया है कि गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details