पीलीभीत: पुरानी रंजिश में दबंगों ने एक युवक को मंगलवार को गोली मार दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर है. घटना दियोरिया कला थाना क्षेत्र की है.
दियोरिया कला थाना क्षेत्र का मामला
दियोरिया कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जसुपुर गांव के रहने वाले संजीव कुमार सिंह सुबह अपने खेत पर गेहूं काट रहे थे. तभी गांव के ही रहने वाले वीरेंद्र, रामशरण और भीम सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को डायल 112 पीआरबी द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि घायल युवक की हालत गंभीर है.