उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की गला रेतकर हत्या, सनसनी - ईटीवी भारत की खबरें

पीलीभीत जिले में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से की युवक की गला रेतकर हत्या. वारदात से इलाके में हड़कंप. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी पुलिस.

युवक की गला रेतकर हत्या,
युवक की गला रेतकर हत्या,

By

Published : Dec 5, 2021, 4:20 PM IST

पीलीभीत :पीलीभीत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. युवक का शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. वारदात की जानकारी होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, यह मामला पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परेवा वैश्य गांव का है. इसी गांव का रहने वाला ताहिर नाम का एक 38 वर्षीय युवक शनिवार सुबह से घर से ही लापता था. रविवार दोपहर के वक्त गांव के बाहर स्थित श्मशान के पास तालाब में युवक ताहिर का शव बरामद हुआ. युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की मानें तो युवक की गला रेतकर हत्या की गई है.


आनन-फानन में ग्रामीणों ने युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही वारदात की पड़ताल में जुट गई है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस अधिकारियों की मानें तो परिजन किसी पर भी हत्या करने का शक नहीं जता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022 : चुनावी चौपाल में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर जनता ने कही ये बात


इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए जहानाबाद सर्किल के सीओ लल्लन सिंह ने बताया है कि युवक का शव तालाब से बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details