उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने वनकर्मियों को पीटा, ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास, जान बचाकर भागे - पीलीभीत में वन कर्मियों की पिटाई

पीलीभीत में मंगलवार को दबंगों ने वनकर्मियों के साथ मारपीट की. यहीं नहीं उन्होंने वनकर्मियों को जान से मारने की भी कोशिश की. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पीलीभीत
पीलीभीत

By

Published : Mar 23, 2023, 7:01 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 9:40 AM IST

पीलीभीत: टाइगर रिजर्व की भूमि पर खड़े गन्ने को काट रहे दबंगों को रोकने पहुंची टीम पर आरोपियों ने हमला बोल दिया. आरोप है कि मौके पर मौजूद दबंगों ने वन विभाग की टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की और टीम को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. घटना के बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही सेक्शन प्रभारी वन दारोगा वशिष्ट कुमार ने बुधवार को थाना माधोटांडा में दी गई तहरीर में बताया कि 21 मार्च की शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि ग्राम मझारा स्थित वन भूमि पर लगा गन्ना काटकर कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में भर रहे हैं. सूचना के आधार पर वह वनरक्षक अभिषेक, समान वेतन कर्मी संदीप मंडल, दैनिक श्रमिक भरत कुमार के साथ बाइकों से मौके पर पहुंचे. वहां पर राजकीय संपत्ति घेाषित गन्ने की फसल को आरोपी काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भर रहे थे. टीम ने जब ऐसा करने से रोका तो फसल काटने वाले गाली-गलौज करने लगे. मारने की धमकी देते हुए हमला बोल दिया. वनकर्मियों से मारपीट की गई.

आरोप है कि मौके पर मौजूद दबंगों ने टीम को ट्रैक्टर के नीचे कुचलने की कोशिश की. इसके साथ ही जान से मारने की नियत से दबंगों ने फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया. आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके से भाग निकली. इस दौरान एक बाइक घटनास्थल पर भी छूट गई, जिसे दबंगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद पूरे मामले में तहरीर के आधार पर माधोटांडा पुलिस ने तीन नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष माधोटांडा सुरेंद्र कुमार का कहना है कि एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:मेरठ में सनसनीखेज वारदात, बेटी ने जिसके साथ की थी कोर्ट मैरिज, परिवार वालों ने उसको पीट-पीटकर मार डाला

Last Updated : Mar 23, 2023, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details