पीलीभीत: टाइगर रिजर्व की भूमि पर खड़े गन्ने को काट रहे दबंगों को रोकने पहुंची टीम पर आरोपियों ने हमला बोल दिया. आरोप है कि मौके पर मौजूद दबंगों ने वन विभाग की टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की और टीम को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. घटना के बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही सेक्शन प्रभारी वन दारोगा वशिष्ट कुमार ने बुधवार को थाना माधोटांडा में दी गई तहरीर में बताया कि 21 मार्च की शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि ग्राम मझारा स्थित वन भूमि पर लगा गन्ना काटकर कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में भर रहे हैं. सूचना के आधार पर वह वनरक्षक अभिषेक, समान वेतन कर्मी संदीप मंडल, दैनिक श्रमिक भरत कुमार के साथ बाइकों से मौके पर पहुंचे. वहां पर राजकीय संपत्ति घेाषित गन्ने की फसल को आरोपी काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भर रहे थे. टीम ने जब ऐसा करने से रोका तो फसल काटने वाले गाली-गलौज करने लगे. मारने की धमकी देते हुए हमला बोल दिया. वनकर्मियों से मारपीट की गई.