पीलीभीत: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से ही महिला का पति फरार बताया जा रहा है. फिलहाल, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साहूकारा लाइनपार की रहने वाली 48 वर्षीय मेराज का शव घर के अंदर ही गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. आसपास के लोगों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता लगा कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई. महिला के परिजनों को पुलिस द्वारा पूरे मामले की सूचना दी गई. पुलिस की सूचना मिलने के बाद महिला के अन्य परिजन तो मौके पर पहुंच गए. लेकिन, पति के मौके पर न पहुंचने पर महिला की हत्या का शक उस पर भी जताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस अभी आधिकारिक रूप से पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.