पीलीभीत:पीलीभीत के रहने वाले एक आरोपी ने बिजनौर की युवती (Rape with Bijnor's girl in Pilibhit) को सोशल मीडिया पर दोस्त बनाकर उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. कई दिन बाद जब युवती ने शादी की बात कही, तो आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की और अपने परिवार के साथ फरार हो गया. इस मामले में आईजी के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली युवती द्वारा दर्ज करायी गयी बरखेड़ा थाने में दर्ज करायी गयी FIR के मुताबिक, सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात बरखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले गालिब नाम के युवक से हुई थी. सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती पहले प्रेम प्रसंग में बदल गई. इसके बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. शिकायतकर्ता युवती की मानें तो आरोपी युवती को अपने घर ले गया और परिवार के लोगों से मुलाकात कराने के बाद उसे अपने घर में ही रख लिया.