पीलीभीत:जिले में एक आरोपी द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है.
जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के रहने वाले शख्स ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 जुलाई को गांव की ही रहने वाली 3 सहेलियां उसकी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले गईं. पिता का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले देवेंद्र ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद जब 6 अगस्त को नाबालिग किशोरी ने अपने पिता को पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी तो पिता के होश उड़ गए. घटना के बाद पीड़ित किशोरी के पिता ने थाने पहुंचकर मुख्य आरोपी देवेंद्र व किशोरी की तीन सहेलियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी देवेंद्र समेत चार लोगों के खिलाफ संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.