पीलीभीत: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में दर्ज अपहरण के मामले में पुलिस आरोपी के घर दबिश देने गई थी. इस दौरान अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंक करना शुरू कर दिया. इस फायरिंग में गोली लगने से एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पर आईजी राकेश सिंह घायल सिपाही का हाल जानने अस्पताल पहुंचे.
पीलीभीत में सिपाही को मारी गोली: दबिश देने गई टीम पर फायरिंग, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
पीलीभीत में अपहरण (Kidnapping in Pilibhit) के आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 4, 2024, 10:32 PM IST
दरअसल, गुरुवार को शहर कोतवाली में दर्ज अपहरण के मामले में पुलिस युवती को बरामद करने आरोपी के घर पूरनपुर थाना क्षेत्र के रम्मपुरा कोन गांव दबिश देने पहुंची थी. पुलिस टीम ने अपराधी के घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन, आरोपी ने गेट नहीं खोला. इस दौरान टीम में शामिल एक सिपाही शाहरुख दीवार से घर के अंदर देखने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान घर के अंदर से आरोपी अभिषेक सक्सेना ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक गोली सिपाही शाहरुख के पेट में लग गई. गोली लगते ही सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. सिपाही को गोली लगने के बाद टीम में शामिल अन्य कर्मियों ने उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में सिपाही का उपचार जारी है.
सिपाही के घायल होने की सूचना पर बरेली रेंज के आईजी राकेश सिंह और एडीजी पीएस मीणा निजी अस्पताल में घायल सिपाही को देखने पहुंच गए. आईजी राकेश सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दबिश देने गई पुलिस टीम पर एक अपराधी ने फायरिंग की है. फायरिंग की चपेट में आने से एक सिपाही घायल हुआ है. जिसका उपचार जारी है. सिपाही की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. आईजी ने बताया कि आरोपी को भी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसे इलाज के लिए पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढे़ं- बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह बोले- केजरीवाल सबसे बड़ा धूर्त, जनता की आंख में मिर्च डाला है
यह भी पढे़ं- बीच बाजार युवती को गला काट उतारा था मौत के घाट, अब उम्रभर काटेगा जेल