उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत पर काम करने गए किसान को बाघ ने बनाया शिकार, ग्रामीणों ने शव हाईवे पर रख लगाया जाम

पीलीभीत में खेत पर काम करने गए किसान पर बाघ ने हमला कर मार (Tiger attacks farmer in Pilibhit) दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजन हाईवे पर शव रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 9:15 PM IST

पीलीभीत: जिले के एक गांव में खेत पर काम करने गए किसान को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है. घटना के बाद से ही बिफरे ग्रामीणों ने हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. ग्रामीण वन विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं.

किसान का शव हाईवे पर रख परिजन कर रहे प्रदर्शन

जमुनिया गांव के पास दिखा था बाघःदरअसल, बीते महीने से पीलीभीत की कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमुनिया गांव समेत आसपास के इलाकों में बाघ चहलकदमी करते देखा जा रहा था. ग्रामीणों ने दो दिन पहले ही बाघ को रेस्क्यू करने की मांग को लेकर पीलीभीत माधोटांडा रोड पर जाम भी लगाया था. इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक को भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. शनिवार को जमुनिया गांव का ही रहने वाले किसान ओमप्रकाश (45) कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत पर आवारा पशुओं से बचाव के लिए रस्सी बांधने के लिए गया था. इसी दौरान बाघ ने किसान पर हमला कर दिया. बाघ के इस हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस की भी नहीं सुनीःमामले की भनक जब ग्रामीणों को लगी, तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. देर शाम आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझने का प्रयास करने लगी. लेकिन, ग्रामीण इतने आक्रोशित थे उन्होंने किसी की नहीं सुनी. वहीं, मौके पर भारी पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है.

वन चौकी छोड़ भागा स्टाफःग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कोई किसान बाघ का निवाला बना हो. बीते कुछ महीनों में कई किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. जमुनिया गांव के निवासी भी बीते एक महीने से भी ज्यादा समय से बाघ की दहशत में जी रहे हैं. बीते दिनों ही एक बाघिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था. लेकिन, कुछ दिनों से इलाके में एक बाघ देखा जा रहा था. ग्रामीण लगातार बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे थे. लेकिन, इसी दौरान किसान पर हमले की घटना हो गई. ऐसे में ग्रामीण काफी अधिक आक्रोशित हो गए हैं. सूचना के मुताबिक विभाग का स्टाफ वन चौकी छोड़कर गायब हो गए है. माधोटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया है कि बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत की घटना हुई है. परिजन लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं. हाल फिलहाल टीम परिजनों की समझाइश में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Pilibhit News: खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, मौके पर ही मौत

यह भी पढ़ें: Pilibhit Tiger Attack: 6 दिन में बाघ का दूसरा हमला, ग्रामीण को बनाया निवाला, लोगों में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details