पीलीभीत: जिले के एक गांव में खेत पर काम करने गए किसान को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है. घटना के बाद से ही बिफरे ग्रामीणों ने हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. ग्रामीण वन विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं.
जमुनिया गांव के पास दिखा था बाघःदरअसल, बीते महीने से पीलीभीत की कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमुनिया गांव समेत आसपास के इलाकों में बाघ चहलकदमी करते देखा जा रहा था. ग्रामीणों ने दो दिन पहले ही बाघ को रेस्क्यू करने की मांग को लेकर पीलीभीत माधोटांडा रोड पर जाम भी लगाया था. इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक को भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. शनिवार को जमुनिया गांव का ही रहने वाले किसान ओमप्रकाश (45) कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत पर आवारा पशुओं से बचाव के लिए रस्सी बांधने के लिए गया था. इसी दौरान बाघ ने किसान पर हमला कर दिया. बाघ के इस हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस की भी नहीं सुनीःमामले की भनक जब ग्रामीणों को लगी, तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. देर शाम आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझने का प्रयास करने लगी. लेकिन, ग्रामीण इतने आक्रोशित थे उन्होंने किसी की नहीं सुनी. वहीं, मौके पर भारी पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है.