उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारी से मांगी 15 लाख रुपये की रंगदारी, सुरक्षा के लिए मिले गनर - पीलीभीत में व्यापारी से मांगी रंगदारी

पीलीभीत में एक व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम पर 15 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion Demanded from Businessman in Pilibhit) मांगी गई है. व्यापारी ने इसकी शिकायत डीएम और एसपी से की. इसके बाद व्यापारी को सुरक्षा मुहैया कराई गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 11:35 AM IST

पीलीभीत:जिले में अज्ञात बदमाशों द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर किराना व्यापारी से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है पूरे मामले में शिकायत मिलने के बाद पीड़ित व्यापारी को चार गनर मुहैया कराने के साथ-साथ पुलिस की कई टीमें मामले की जांच के लिए लगाई गई हैं.

दरअसल, अमरिया कस्बे के रहने वाले फिरोज पुत्र मुख्तयार अली ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी कस्बे में ही किराने की दुकान है. 29 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति उनकी गैर मौजूदगी में दुकान पर एक चिट्ठी देकर चला गया. इसमें 15 लख रुपये रंगदारी दिए जाने की बात लिखी थी. इसके बाद 20 अक्टूबर को पीड़ित के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से वाट्सएप मैसेज आया. मैसेज में रंगदारी की मांग की गई. मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. 21 अक्टूबर को एक बार फिर पीड़ित के मोबाइल नंबर पर मैसेज आया. धमकी भरा मैसेज पाते ही व्यापारी व उसका परिवार दहशत में आ गया. व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ व्यापारी ने डीएम और एसपी से मिलकर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की.

पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी शामिल होने के कारण जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और शिकायतकर्ता व्यापारी को चार गनर उपलब्ध करा दिए. इसके साथ ही पूरे मामले में जांच के लिए अमरिया पुलिस व एसओजी की टीम को लगाया गया है. दोनों ही टीमें लगातार छापेमारी कर मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही हैं. घटना के बारे में एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं. पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:तीन गैंगस्टरों की दो करोड़ पांच लाख की संपत्ति जब्त, पुलिस ने कराई मुनादी

यह भी पढ़ें:यूपी के कई मदरसों पर विदेशी फंडिंग समेत कई इल्जाम, अब एसआईटी करेगी काम तमाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details