पीलीभीत:जिलेमें दबंगों ने रंगदारी न मिलने पर एक युवक को तमंचा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी. पूरा मामला घटनास्थल के पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं, पीड़ित ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
इसे भी पढ़े-Property Dealer Murder Case : चश्मदीद से आरोपियों ने मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी, परिवार दहशत में
Watch Video: रंगदारी न देने पर दबंगों ने खुलेआम लहराया तमंचा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - पीलीभीत में दबंगों की रंगदारी
पीलीभीत में एक युवक को रंगदारी न देना भारी पड़ गया. दबंगों ने रंगदारी न मिलने पर (Threats to kill not paying extortion ) युवक को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 3, 2023, 4:56 PM IST
बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुर्गा प्रसाद मोहल्ले के रहने वाले हिमांशु शर्मा ने सोमवार शाम पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रोज की तरह जिम गया हुआ था. तभी सुदेश और अवधेश नाम अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आए और 500 महीने के हिसाब से रंगदारी मांगने लगे. जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने तमंचा निकाल लिया. तमंचा निकालते देख इलाके में अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद भीड़ देखते ही देखते गायब हो गई. खुलेआम दहशत फैलाने के उद्देश्य से तमंचा निकाले जाने की वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मामला संज्ञान में आने के बाद बीसलपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. थाना अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-डाक से चिट्ठी भेजकर महिला डॉक्टर से मांगी 20 लाख की रंगदारी, न देने पर हत्या की धमकी