पीलीभीत:जनपद अपने टाइगर रिजर्व को लेकर विशेष पहचान रखता है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों को देखने के लिए दूर-दराज के लोग अक्सर टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं, लेकिन इस बार पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ और बाघिन का जोड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने भी देखा और अपने कैमरे में कैद किया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ और बाघिन का एक जोड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है.
- लगातार बाघ-बाघिन के जोड़ा घूमने की सूचना मिल रही थी.
- शनिवार को डीएफओ नवीन खंडेलवाल अचानक महोफ रेंज जा रहे थे.
- इसी दौरान बाघ और बाघिन का जोड़ा सामने आया.
इसे भी पढ़ें-पीलीभीत में युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप