पीलीभीत: जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी किरीट कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, मचा हड़कंप - दंपति ने किया सुसाइड
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक किशोर और किशोरी ने पेड़ से लटककर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना बिलसंडा थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार सुबह एक किशोर और एक किशोरी का शव पेड़ से लटकता मिला. गांव वालों का कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे, इसलिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं दोनों के परिवार वाले ने एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक, रात एक बजे से दोनों अपने घरों से गायब थे. लगातार दोनों की तलाश कर की जा रही थी तो आज सुबह शव बरामद हुआ.
मृतक के भाई ने बताया कि दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग था. किशोर दो बार लड़की के घर शादी की बात करने के लिए भी गया था, लेकिन लड़की के घरवालों ने बड़ी बहन की शादी का हवाला देकर शादी से मना कर दिया. एसपी किरीट कुमार ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.