उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांका लेकर सड़क पर भागा कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने किया ये काम - corona positive man ran on road in pilibhit

यूपी के पीलीभीत जिले से कोरोना पॉजिटिव युवक के उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. शराब के नशे में युवक बांका लेकर सड़क पर लोगों के पीछे दौड़ रहा था.

जिला चिकित्सालय पीलीभीत.
जिला चिकित्सालय पीलीभीत.

By

Published : Jan 2, 2021, 4:45 PM IST

पीलीभीत:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक के उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक ने बांका लेकर सड़क पर चल रहे लोगों को दौड़ाया. जिसमें एक युवक भी घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने युवक को पकड़ा, लेकिन इस बीच युवक चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया था.

थाना न्यूरिया क्षेत्र के मोहल्ला ठाकुरद्वारा का रहने वाला युवक शुक्रवार को शराब के नशे में धुत था. इस दौरान वह सड़क पर बांका लेकर लोगों के पीछे दौड़ने लगा. जिससे अहमद नाम का युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया.

लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ा
नशे की हालत में तांडव कर रहे युवक को पास के लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी युवक लगातार गाली-गलौज करता रहा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.

आरोपी युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि कुछ दिन पहले वह छेड़छाड़ के आरोप में जेल जा चुका है. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कुछ दिन पहले ही उसे जमानत पर रिहा करके होम आइसोलेट किया गया था.

स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी से कूदकर फरार
आरोपी युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस से सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम आरोपी युवक को पकड़ के जिला अस्पताल ले जा रही थी. तभी आरोपी युवक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. तब से युवक लापता चल रहा था.

पुलिस को मिली तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज
कोरोना पॉजिटिव युवक के हमले में घायल युवक ने थाने में तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details