पीलीभीत:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक के उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक ने बांका लेकर सड़क पर चल रहे लोगों को दौड़ाया. जिसमें एक युवक भी घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने युवक को पकड़ा, लेकिन इस बीच युवक चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया था.
थाना न्यूरिया क्षेत्र के मोहल्ला ठाकुरद्वारा का रहने वाला युवक शुक्रवार को शराब के नशे में धुत था. इस दौरान वह सड़क पर बांका लेकर लोगों के पीछे दौड़ने लगा. जिससे अहमद नाम का युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया.
लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ा
नशे की हालत में तांडव कर रहे युवक को पास के लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी युवक लगातार गाली-गलौज करता रहा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.