पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. करोना वायरस अब जनता के साथ-साथ सरकारी विभागों तक भी पहुंच चुका है. विकास भवन के सहकारिता विभाग में काम करने वाले अमीन की पत्नी कोरोना वायरस संक्रमित निकली. इसके साथ सहकारिता विभाग में काम करने वाला अमीन भी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था, लेकिन लगातार विभाग में आने के चलते कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सहकारिता विभाग को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है.
पीलीभीत: अमीन की पत्नी कोरोना संक्रमित, सहकारिता विभाग में लगा ताला - coronavirus update
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में विकास भवन में सहकारिता विभाग को बंद कर दिया गया है. दरअसल, एक अमीन की पत्नी को कोरोना होने और अमीन की भी तबीयत खराब होने की वजह से सहकारिता विभाग को बंद कर दिया गया है.
पीलीभीत में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है. कोरोना वायरस अब कलेक्ट्रेट के विकास भवन तक पहुंच चुका है. इसमें विकास भवन में बने सहकारिता विभाग में काम करने वाले एक अमीन की पत्नी कोरोना वायरस संक्रमित निकली. पत्नी के संक्रमित मिलने के बाद विभाग में काम कर रहे अमीन को भी लगातार पिछले कई दिनों से खांसी आ रही थी. इसके चलते विकास भवन में बने सहकारिता विभाग को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सहकारिता विभाग को ब्लॉक कर दिया गया. सहकारिता विभाग में अब ताला लगा दिया गया है. इसके साथ ही सहकारिता विभाग में होने वाले काम को रोक दिया गया है.
बता दें कि जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 157 पहुंच चुकी है, जिसमें 117 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना के 40 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिला विकास अधिकारी योगेंद्र पाठक ने बताया कि सहकारिता विभाग में काम करने वाले अमीन की पत्नी संक्रमित निकली है. अमीन को भी खांसी आ रही थी, जिसके चलते विभाग को कुछ समय के लिए बंद किया गया है.