पीलीभीत:शासन की तमाम सख्ती के बावजूद भी पीलीभीत में धान खरीददारी में ठेकेदारों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. अनाज मंडी में धान बेचने पहुंचे किसान के साथ ठेकेदार ने मारपीट की (Contractor beat up farmer) और जबरन उसका मोबाइल छीन लिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम किसान को समझाने में जुटे हुए हैं.
धान बेचने पहुंचे किसान के साथ ठेकेदार ने की मारपीट, मोबाइल छीना - पीलीभीत में ठेकेदार ने किसान को पीटा
पीलीभीत में मंडी में धान बेचने गए किसान ने तथाकथित किसान पर मारपीट करने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच करने की बात कह रही है.
पूरनपुर इलाके के रहने वाले किसान मनजिंदर सिंह अपने साथियों के साथ शनिवार को धान बेचने के लिए मंडी परिसर पहुंचे थे. किसान मनजिंदर सिंह का आरोप कि वह धान बेचने के मंडी परिसर में लगे UPSS के क्रय केंद्र पर पहुंचे तो क्रय केंद्र पर पहले से मौजूद अब्दुल शेख नाम के एक तथाकथित ठेकेदार ने धान तौलने के लिए डेढ़ सौ रुपए खर्च करने की बात कही. जब मनजिंदर ने पैसै खर्च करने से मना कर दिया तो, ठेकेदार अब्दुल शेख ने धान तौलने से मना कर दिया.
किसान ने यह भी आरोप लगाया है कि सेंटर इंचार्ज सुशील कुमार ने भी ठेकेदार अब्दुल की हां में हां मिलाई. आरोप है कि जब किसान मनजिंदर ने ठेकेदार की इस मनमानी का विरोध किया तो ठेकेदार अब्दुल ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का वीडियो बनाने पर किसान का मोबाइल ठेकेदार ने छीन(Contractor beat up farmer in Pilibhit ) लिया. घटना के बाद ठेकेदार अब्दुल मौके से फरार हो गया. इसके बाद जब किसानों ने हंगामा करना शुरू किया, तो पूरनपुर एएमओ समेत तमाम अफसर किसानों को समझाते नजर आए. फिलहाल किसानों ने पूरे मामले में संगीन आरोप लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ पूरनपुर पुलिस को तहरीर दी है.
विभाग के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अभी UPSS के सेंटर के टेंडर की प्रक्रिया संपन्न नहीं हुई है. ना ही अभी ठेकेदारों की लिस्ट सामने आई है. ऐसे में आखिर क्यों और कैसे सेंटरों पर हैंडलिंग के ठेकेदार बिठाए जा रहे हैं. इसको लेकर कोई भी विभागीय अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. पूरे मामले पर पूरनपुर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मुझे इस मामले की जानकारी तब हुई जब मैं समाधान दिवास में बैठा हुआ था. पूरे मामले में थाना अध्यक्ष पूरनपुर द्वारा तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.
यह भी पढे़ं: कानपुर देहातः दबंगों ने की किसान के साथ मारपीट, तोड़ा पैर