उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टी न देने पर सिपाही ने इंस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी, सस्पेंड - pilibhit latest news

पीलीभीत में छुट्टी नहीं देने पर सिपाही ने डायल 112 के इंस्पेक्टर को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए-गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी देने वाले सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ निलंबित कर दिया गया है.

पीलीभीत
पीलीभीत

By

Published : Jun 26, 2022, 8:52 PM IST

पीलीभीतःछुट्टी नहीं मिलने पर एक सिपाही ने डायल 112 के इंस्पेक्टर को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए-गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. इंस्पेक्टर की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही धमकी देने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 जून को कांस्टेबल राजदीप सिंह ने अपने चाचा का देहांत होने की बात कहकर 5 दिन की छुट्टी मांगी थी. उसने प्रार्थना पत्र रखकर चला गया था. 24 जून को शुक्रवार होने के कारण कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. जिससे उसकी छुट्टी पास नहीं हो पाई. उन्होंने कॉन्स्टेबल से कहा कि मैं तुम्हारी 2 दिन की छुट्टी स्वयं मंजूर कर दूंगा. लेकिन कॉन्स्टेबल ने मना कर दिया और फोन पर बदतमीजी की.

डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र ने बताया कि जब कॉन्स्टेबल से कहा गया कि तुम वापस आकर अपनी छुट्टी करा लेना. इसके बाद जब सिपाही तय समय पर वापस नहीं आया तो उन्होंने गैर हाजिरी लिख दी. इस पर 25 जून को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए आरोपी सिपाही ने अभद्र गालियां देते हुए अकेले बाहर न निकलने की धमकी दी. डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सिपाही ने जान से मारने की धमकी भी दी है.

इसे भी पढ़ें-लुटेरों का गैंग ऑपरेट कर रहा था एक बर्खास्त सिपाही, गिरफ्तार

तहरीर के आधार पर कॉन्स्टेबल राजदीप सिंह के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गाली-गलौज व धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर सिपाही को सस्पेंड किया गया है. किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details