उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की दबिश के बाद वायरल हुआ ऑडियो, सिपाही सस्पेंड

जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद जुआ खेलने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में अभियुक्तों के रिश्तेदारों से बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एक सिपाही को इस मामले में सस्पेंड किया गया है. इसके साथ ही अब जिले के आलाधिकारी पुलिस के अन्य अफसरों की भूमिका की जांच करा रहे हैं.

सिपाही सस्पेंड
सिपाही सस्पेंड

By

Published : Aug 31, 2021, 12:05 PM IST

पीलीभीत:जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जबलपुर का है, जहां एसपी के निर्देश पर रविवार देर रात पूरनपुर थाना पुलिस दबिश देने पहुंची थी. इस दौरान मौके पर जुआ खेल रहे अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों पर जानलेवा हमला, महामारी अधिनियम समेत तमाम संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 हजार की नगदी एक तमंचा और कारतूस सहित एक स्विफ्ट गाड़ी और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है.


पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाला एक हैरतअंगेज ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो में पूरनपुर थाने में तैनात एक सिपाही जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के परिवारजनों से बातचीत करते हुए तमाम संगीन खुलासे करता नजर आ रहा है. वायरल ऑडियो में जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तार हुए अभियुक्त का रिश्तेदार पुलिस पर मोटी रकम लेने का आरोप लगा रहा है. आडियो में दूसरी तरफ से बात करने वाले व्यक्ति सिपाही से कहता है कि जब एक मोटी रकम पुलिस को पेश की जाती थी, तो आखिरकार कैसे दबिश पड़ गई.

वायरल हुआ ऑडियो
सिपाही हुआ सस्पेंडपूरे मामले में सिपाही रोहित चौधरी का आरोपी के परिवार जनों से बातचीत करने का ऑडियो वायरल होने का मामला जैसे ही पीलीभीत के एसपी दिनेश कुमार पी के संज्ञान में आया. एसपी ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को सस्पेंड करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details