पीलीभीत:जिले में किसानों के बढ़ते उत्पीड़न को लेकर बुधवार को गन्ना सोसाइटी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने किसानों पर पराली जलाने पर हुए मुकदमे को वापस लेने के साथ ही गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर मौजूदा सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गन्ना सोसाइटी में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने की मांग
सरकार किसानों के गन्ने का मूल्य कम से कम 400 रुपये दे, जिससे किसानों को अपनी गन्ने की खेती का लाभ मिल सके. साथ ही कांग्रेसियों ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि धान वाले किसानों की पराली नहीं जल पा रही है और जिन्होंने अपनी पराली जला दी तो उनके ऊपर जिला प्रशासन ने फर्जी तरह से मुकदमा दर्ज किया है. जबकि कोर्ट का आदेश है कि कोई भी किसान अगर पराली नहीं जलाता है तो उससे होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन मुआवजा देगा. इसके बावजूद पीलीभीत के किसानों को न ही किसी तरह का मुआवजा दिया गया, बल्कि फर्जी तरह से मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.