पीलीभीतःजिले में शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीलीभीत पहुंचते ही पीलीभीत बॉर्डर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अजय कुमार लल्लू का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का जोरदार स्वागत पूरनपुर में जनसभा
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू स्वागत समारोह के बाद पूरनपुर में जनसभा करने पहुंचे. यहां अजय कुमार लल्लू ने आम जनमानस की समस्याएं सुनीं. साथ ही किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि यह कानून, काला कानून है. इसका कभी भी कांग्रेस सरकार समर्थन नहीं करेगी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी.
2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस करेगी जीत दर्ज
पूरनपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से विजयी होगी. साथ ही कांग्रेस पार्टी किसी भी अन्य दल से गठबंधन नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी देश की आम जनता, नौजवान, बूढ़े-बुजुर्गों से गठबंधन करेगी, ना की किसी पार्टी से.
कृषि कानून को बताया काला कानून
देशभर में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन पर अपनी बात रखते हुए अजय कुमार ने कहा कि किसानों का प्रदर्शन जायज है. यह कानून किसान विरोधी कानून है. यह काला कानून है. कांग्रेस सरकार कभी भी इसका समर्थन नहीं करेगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर अजय कुमार लल्लू ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में चुनाव लड़ेगी. साथ ही पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. रही बात मुख्यमंत्री की चेहरे की तो यह केंद्र स्तर का फैसला है. इस पर केंद्र स्तर के पदाधिकारी मंथन कर नाम प्रस्तुत करेंगे.