पीलीभीत: जिले में पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा सवालिया निशान खड़ा किया है. हरप्रीत सिंह ने मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनी गई महिला के जाति सर्टिफिकेट को गलत करार दिया है.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने कहा, "मरौरी ब्लॉक क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कंजा हरैया में नीतू मित्र को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष का आरोप है कि सत्ता के साथ मिलीभगत कर नामांकन प्रक्रिया के दौरान ग्राम प्रधान चुनी गई. महिला के द्वारा गलत जाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया गया, जिसकी शिकायत भी जिले के अधिकारियों और निर्वाचन ऑफिस में की गई." इसके बाद भी मामले में लापरवाही बरतते हुए अधिकारियों पर निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनने के लिए मिलीभगत करने का आरोप लगा है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की तो मजबूरन चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाना पड़ा.