पीलीभीतःजिले में सेवानिवृत्त सैनिक से मारपीट और क्रूरता का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. शनिवार को सेवानिवृत्त सैनिक संग कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने थाने पहुंचकर तहरीर दी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि मामले में यदि न्याय नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पूर्व सैनिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पूरनपुर थाने में तैनात दारोगा समेत सिपाहियों पर अभिरक्षा में लेकर मारपीट और अभद्र कार्य करने का आरोप लगाया था. शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटों के निशान भी दिखाए थे.
पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान विवाद
3 मई को पीलीभीत के पूरनपुर मंडी परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान मंडी परिसर के बाहर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. तभी रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने के लिए पूर्व सैनिक रेशम सिंह, अपनी मां और बहन के साथ जा रहे थे. रास्ते में ड्यूटी पर तैनात दारोगा और पूर्व सैनिक के बीच विवाद हो गया. पुलिस का दावा है कि पूर्व सैनिक ने दारोगा से मारपीट की, जिसके बाद पूर्व सैनिक व उसकी मां और बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं, पूर्व सैनिक का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें, उनकी मां और बहन से मारपीट की. फिर पुलिस उन्हें थाने ले गई, जहां दोबारा मारा गया और अभद्रता की गई.
सैनिक ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
घटना के बाद पूर्व सैनिक रेशम सिंह ने सोशल मीडिया पर एक दर्द भरा वीडियो वायरल किया था, जिसमें शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटों के निशान थे. रेशम सिंह ने पूरनपुर थाने में तैनात दारोगा रामनरेश और अज्ञात सिपाहियों पर आरोप लगाया था.