उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: नाला निर्माण में हो रही धांधली पर भड़के जिलाधिकारी, फर्म को किया ब्लैक लिस्ट - collector inspection on sewer construction site

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव बीसलपुर में हो रहे नाला निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. निर्माणकार्यों में हो रही धांधली को देखकर जिलाधिकारी भड़क गए और उन्होंने तत्काल फर्म को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दे दिया.

ETV Bharat
नाला निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा.

By

Published : Jan 20, 2020, 6:42 PM IST

पीलीभीत:बीसलपुर पिछले कई दिनों से अवैध खनन को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं अचानक जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान चल रहे नाला निर्माण में धांधली को देख जिलाधिकारी भड़क गए. तत्काल रुप से काम कर रही फर्म को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया है.

नाला निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा.

खनन माफिया पर लगभग 17 लाख का जुर्माना
बीसलपुर लगातार पिछले कई दिनों से अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था. इसको लेकर जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं पर लगभग 17 लाख का जुर्माना लगाया था. बाद में सोमवार को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव बीसलपुर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे.

नाला निर्माण का लिया जायजा
विकास कार्यों का जायजा लेने के दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सड़क निर्माण और नाला निर्माण का भी जायजा लिया. नाला निर्माण में मानकों के विपरीत काम को देख जिलाधिकारी भड़क गए. जिलाधिकारी ने काम कर रही फर्म को तत्काल प्रभाव से ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दे दिया.

इसे भी पढें-पीलीभीतः ड्यूटी के दौरान सोते मिले साहब, एसपी ने किया लाइन हाजिर

सोमवार को विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए बीसलपुर आए हुए थे. इस दौरान कई तरह के विकास कार्यों का जायजा लिया गया. यहां पर नाला निर्माण हो रहा था, जिसमें मानकों के विपरीत काम किया जा रहा था. अब तत्काल प्रभाव से काम कर रही फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और आगे कार्रवाई की जाएगी.
- वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details