उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में बोले CM योगी- BJP के राज में यूपी सुरक्षित

पीलीभीत के पूरनपुर विधानसभा में प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनाने के अलावा विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Feb 19, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 7:54 PM IST

पीलीभीत/सीतापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जैसे-जैसे तीसरे और चौथे चरण के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) का दौरा जारी है. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पीलीभीत के पूरनपुर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने पांच सालों में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया. साथ ही सपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सपा सरकार में यूपी में दंगे चरम सीमा पर थे. लेकिन, अब यूपी सुरक्षित है. वहीं, सीएम योगी ने सीतापुर में भी जनसभा को संबोधित किया.

सीएम ने साधा सपा पर निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी सरकार पर हमलावर होते हुए बोले कि समाजवादी पार्टी का प्रचार गुंडों का परिवार कर रहा है और वह हमेशा आतंकवादियों की पैरवी करती है. पहले अराजकता, सत्ता प्रायोजित दंगे, अपराध व अराजकता का तांडव होता था. कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता था. लेकिन बीजेपी के सत्ता में आते ही कानून व्यवस्था में सुधार हुआ. उसी का नतीजा है कि हमें कहीं भी कोई कर्फ्यू नहीं लगाना पड़ा.

उपलब्धियां गिनाईं

सीएम योगी ने अपने संबोधन में बीजेपी के पांच सालों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पांच साल पहले पूरनपुर और प्रदेश में क्या होता था, इसका आकलन आप खुद कर सकते हैं. मगर बीते पांच साल में भाजपा ने जो काम किया उससे न दंगा हुआ और न महिलाओं व व्यापारियों का उत्पीड़न.

यह भी पढ़ें- नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

वहीं, सीएम ने कहा विकास के पथ पीलीभीत दिनों-दिन बढ़ रहा है. पीलीभीत को मेडिकल कॉलेज मिल रहा है. पिछली सरकारों में अन्नदाता आत्महत्या करता था. किसान भूख से मरता था. व्यापारी तबाह था. नौजवान बेरोजगार था. मगर अब यूपी की सूरत पूरी तरह से बदलती हुई दिखाई दे रही है.

उधर, सीतापुर में भी सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव के पक्ष में जनसभा की और जनता के हाथ उठवाकर उन्हें समर्थन और आशीर्वाद देने का संकल्प कराया. उन्होंने सुदृढ कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियों पर तीखे वार किए और कहा कि दस मार्च को सरकार बनने के बाद एक हाथ से विकास और दूसरे हाथ से बुलडोजर चलाया जाएगा. जबकि, युवाओं के लिए व्यापक रोजगार व संसाधन मुहैया कराए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Feb 19, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details