पीलीभीत/सीतापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जैसे-जैसे तीसरे और चौथे चरण के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) का दौरा जारी है. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पीलीभीत के पूरनपुर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने पांच सालों में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया. साथ ही सपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सपा सरकार में यूपी में दंगे चरम सीमा पर थे. लेकिन, अब यूपी सुरक्षित है. वहीं, सीएम योगी ने सीतापुर में भी जनसभा को संबोधित किया.
सीएम ने साधा सपा पर निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी सरकार पर हमलावर होते हुए बोले कि समाजवादी पार्टी का प्रचार गुंडों का परिवार कर रहा है और वह हमेशा आतंकवादियों की पैरवी करती है. पहले अराजकता, सत्ता प्रायोजित दंगे, अपराध व अराजकता का तांडव होता था. कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता था. लेकिन बीजेपी के सत्ता में आते ही कानून व्यवस्था में सुधार हुआ. उसी का नतीजा है कि हमें कहीं भी कोई कर्फ्यू नहीं लगाना पड़ा.
उपलब्धियां गिनाईं
सीएम योगी ने अपने संबोधन में बीजेपी के पांच सालों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पांच साल पहले पूरनपुर और प्रदेश में क्या होता था, इसका आकलन आप खुद कर सकते हैं. मगर बीते पांच साल में भाजपा ने जो काम किया उससे न दंगा हुआ और न महिलाओं व व्यापारियों का उत्पीड़न.