उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

525 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी - inauguration of 500 crore schemes

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ 525 कन्याओं के सामूहिक विवाह में शामिल हुए. इसके साथ ही सीएम ने लगभग 500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.

525 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम

By

Published : Nov 14, 2019, 5:15 PM IST

पीलीभीत: सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह और दहेज सामाजिक बुराई है, जिसे हमें खत्म करने की जरूरत है. इसलिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 21000 हजार कन्याओं का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसमें पीलीभीत जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 525 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ है. वहीं सीएम योगी ने कहा कि इसका पुण्य आप सबके साथ ही मुख्यमंत्री होने के नाते हमें भी प्राप्त होगा.

525 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम

500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद पीलीभीत के लिए लगभग 500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर बेहद खुश हूं. साथ ही कहा कि जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 525 कन्याओं का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ है, जो कि गर्व की बात है.

कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए सांसद वरुण गांधी
सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए जिले के सभी विधायक उपस्थित रहे, लेकिन पीलीभीत सांसद वरुण गांधी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, जिसको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार वह सीएम के आगमन पर क्यों नहीं आए. हालांकि इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details