पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने की बात करते हो, लेकिन अब आलम यह है कि सरकारी कार्यालय में पहुंचकर भी अपराधी अपराध करने में नहीं घबराते. दरअसल, मामला पीलीभीत के नगर पालिका परिषद का है. जहां पत्रावली दबाए रखने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद सफाई नायक ने नगर पालिका परिषद पहुंचकर सफाई निरीक्षक पर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी देकर सफाई नायक फरार हो गया. अब इस पूरे मामले में पीड़ित सफाई निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, पीलीभीत की नगर पालिका परिषद में तैनात सफाई निरीक्षक आबिद अली सुनगढ़ी ने बताया है कि शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे वह नगर पालिका में अपने कार्यों में व्यस्त थे, तभी कार्यवाहक सफाई निरीक्षक अमीर चंद्र कार्यालय में घुस आए और अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे. आरोप लगाया कि तुमने मेरी पत्रावली छुपा रखी है, अगर मुझे पत्रावली नहीं दी गई तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा.