पीलीभीत :कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्रह्मचारी घाट पर अवैध कॉलोनी विकसित करने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी. इसके बाद मंगलवार देर शाम सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने कॉलोनी में बिना लेआउट पास कर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया, साथ ही निर्माण को ध्वस्त कराने की कार्रवाई भी की गई. इस दौरान पर नगर पालिका प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
अवैध प्लॉटिंग पर चला प्रशासन का चाबुक, निर्माण कराया ध्वस्त - पीलीभीत खबर
पीलीभीत जिला प्रशासन का अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त रवैया देखने को मिला है. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माण को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मंगलवार देर शाम गिरा दिया. इसके साथ ही तमाम अन्य विभागों को अपनी जमीन चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने पीएफआई पदाधिकारी की जमानत खारिज की
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में हो रही थी अवैध प्लाटिंग
सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह की माने तो ब्रह्मचारी घाट पर विकसित होने वाली कॉलोनी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के अंतर्गत विकसित हो रही थी. कॉलोनी में नगर पालिका की जमीन पर भी अवैध रूप से प्लॉटिंग की गई थी. बिना लेआउट के ब्रह्मचारी घाट पर बनाई जा रही इस कॉलोनी के निर्माण को सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने ध्वस्त करा दिया.