उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंदा, मौत - बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी

पीलीभीत जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे को कुचल दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र

By

Published : May 1, 2022, 3:44 PM IST

पीलीभीत : जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में खेत पर गन्ने की भराई कर रहे पिता से मिलने जा रहे बच्चे को तेज एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार सवार घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस कार सवार की तलाश करने में जुटी है.

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया निवासी विरेंद्र कुमार का 11 वर्षीय पुत्र अचल रविवार लगभग एक बजे खेत पर गन्ने की भराई कर रहे अपने पिता के पास जा रहा था. वह जैसे ही गांव से बाहर निकला तभी पीलीभीत की ओर से तेज गति से आ रही कार ने उसे कुचल दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर बीसलपुर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. इस घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ेंः बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, 3 की मौत, कई घायल

बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार की तलाश शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details