उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत और तीन लोग घायल - बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज पीलीभीत

यूपी के पीलीभीत में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.

By

Published : Mar 20, 2022, 8:28 PM IST

पीलीभीतः जिले में बीसलपुर-पीलीभीत हाईवे स्थित बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास रविवार को लगभग 3 बजे बाइक सवार को गन्ने से भरे अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर बैठे दंपति व दो बच्चे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने 4 वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें गहन चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

बरेली के थाना भुता के गांव पटना निवासी राजबीर अपनी पत्नी सुनीता देवी पुत्र विमल बाबू (4) व पुत्री अर्चना (5) के साथ अपनी ससुराल बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव अधकटा जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक बीसलपुर पीलीभीत हाईवे स्थित बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दंपति व उनके दो बच्चे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं 4 वर्षीय विमल बाबू की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. घायल राजवीर, सुनीता देवी व अर्चना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां तीनों घायलों का डॉक्टर ने प्रथम उपचार किया. तीनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत में बस और ट्रक की भिडंत, गंभीर रूप से जख्मी हुआ ड्राइवर


घटना स्थल पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज राकेश कुमार यादव ने बताया कि एक्सीडेंट करने वाले ट्रक व बाइक को कब्जे में ले लिया है. घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है. एक बच्चे की मृत्यु हो गई है, जिसका पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details