पीलीभीत:नाबालिग को मदरसे में बंधक बनाकर जंजीरों से पीटने का मामला सामने आया है. शिक्षक की हैवानियत झेलने के बाद मासूम मदरसे से भाग निकला और एक पार्क में छिपकर अपनी जान बचाई. इसके बाद ही घटना का खुलासा हुआ. इसी बीच सूचना पर पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन पीड़ित को पुलिस थाने ले आई. वहां से उसे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के अल्जामितुल रजविया मदीनातुल इस्लाम मदरसे की है.
जंजीरों से बांधकर शिक्षक करते थे पिटाई
12 साल का मुजाहिद नूर पुत्र जाहिद नूर निवासी थाना जहानाबाद शहर के मदरसे में रहकर पढ़ाई करता है. नाबालिग का आरोप है कि मदरसे के शिक्षक हजरत साहब उसे घर की याद आने पर जंजीरों से बांध देते थे. इसके बाद उसकी पिटाई करते थे.